ऋतिक फिल्मों की पहली कॉपी से लगाते हैं प्रदर्शन का अनुमान
अपनी फिल्म ‘काबिल’ की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि वह अपनी फिल्मों की पहली कॉपी (प्रति) को देखकर इसका अनुमान लगा लेते हैं कि फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी। ऋतिक ने अनुपमा चोपड़ा की मेजबानी वाले डिजिटल शो ‘फिल्म कम्पैनियन’ में दिए साक्षात्कार में कहा, “मैं अपनी फिल्मों की पहली कॉपी देखकर जान जाता हूं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी और इसे क्या प्रतिक्रिया मिलेगी। पहली फिल्म को छोड़कर अब तक मेरा अनुमान गलत नहीं साबित हुआ है। मुझे लगा था वह औसत फिल्म होगी।”
ऋतिक ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ (2000) से बॉलीवुड में कदम रखा था और इस फिल्म ने सफलता का परचम लहराया था। बॉलीवुड में अपने सफर के बारे में अभिनेता ने बताया कि उन्हें लगता है कि उन्होंने अपना कर्ज चुका दिया है। उनसे जुड़े अच्छे व बुरे दोनों सच सामने आ चुके हैं और वह इसके साथ शांति से जी रहे हैं।