अखिलेश ने चाचा शिवपाल को दिया टिकट
लखनऊ | उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के नए अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को 191 सपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। अखिलेश ने पहली सूची में अपने चाचा शिवपाल यादव को जसवंतनगर सीट से टिकट दिया है। इस सूची में पहले और दूसरे चरण के चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। अखिलेश और मुलायम सिंह यादव के बीच सियासी दंगल में अखिलेश गुट के लिए शिवपाल सिंह यादव खलनायक के तौर पर उभरे थे। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा था कि अखिलेश, शिवपाल को टिकट देंगे या नहीं।
191 प्रत्याशियों की पहली सूची में रामनगर से अरविन्द सिंह गोप, कैराना से नाहिद हसन, मुजफ्फरनगर से गौरव स्वरूप, शामली से मनीष चौहान, चरथावल से मुकेश चौधरी व सरधना से अतुल प्रधान के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा मेरठ सीट से रफीक अंसारी, मेरठ दक्षिण से आदिल चौधरी, मुरादनगर से सुरेन्द्र कुमार, साहिबाबाद से वीरेंदर यादव, नोएडा से सुनील चौधरी, बुलंदशहर से शुजात आलम, शिकारपुर से राकेश शर्मा, बुढ़ाना से प्रमोद त्यागी, खुर्जा से नन्द किशोर वाल्मीकि और बरौली से सुभाष पाल को टिकट दिया गया है।