Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय

मोदी, सोनिया ने उप्र सड़क हादसे में बच्चों की मौत पर शोक जताया

download

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई राजनीतिक नेताओं ने उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार को हुए सड़क हादसे पर शोक जताया। इस हादसे में 15 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “भयावह हादसे से दुखी हूं.. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताता हूं और बच्चों की असमय मौत पर शोक व्यक्त करता हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं एटा हादसे में घायल हुए बच्चों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।” इसी तरह गृह मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
राजनाथ ने ट्विटर पर लिखा, “एटा में स्कूली बच्चों की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं, पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। जख्मी बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
सोनिया गांधी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में बच्चों की मौत के दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। शाह ने ट्विटर पर लिखा, “शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी प्रार्थना और दुआएं हैं।”
उन्होंने कहा, “भगवान हादसे में जीवन खोने वाले परिवारों को मजबूती से दुख का सामना करने की ताकत दे। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।”
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “मेरी प्रार्थना शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।” छात्रों को ले जा रही स्कूल बस घने कोहरे के चलते एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई, जिसमें कम से कम 15 स्कूली बच्चों की मौत हो गई व कई अन्य घायल हो गए। इनमें कुछ की हालत गंभीर है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close