Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

हर विकासखंड में बनेगा आदर्श गांव, 2030 तक ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ का टर्नओवर 100 करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य: सीएम धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में ग्राम्य विकास विभाग की ‘गेम चेंजर योजनाओं’ की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने घोषणा की कि राज्य के प्रत्येक विकासखंड में एक-एक आदर्श गांव विकसित किया जाएगा। इन गांवों को न केवल बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाएगा, बल्कि सभी परिवारों को आजीविका के अवसरों से भी जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के संसाधनों को बढ़ाना और रिवर्स पलायन करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम को और अधिक मजबूत किया जाएगा और ग्रोथ सेंटरों को कौशल विकास से जोड़ा जाएगा।

बैठक में उन्होंने ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड को लेकर भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक इस ब्रांड का टर्नओवर 100 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए राज्य के 150 से अधिक स्थानीय उत्पादों को चरणबद्ध तरीके से ब्रांड के अंतर्गत लाया जाएगा। यूनिटी मॉल के माध्यम से इनके विपणन की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया।

सचिव ग्राम्य विकास, राधिका झा ने बैठक में गेम चेंजर योजनाओं का प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि अब तक 1.65 लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया जा चुका है और अगले तीन वर्षों में एक लाख और महिलाओं को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं ‘मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना’ के तहत अगले तीन वर्षों में 15 हजार ग्रामीण उद्यमों को सहायता दी जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी पहलों का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाना और सतत विकास की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close