Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली-सूरत मार्ग पर स्पाइसजेट शुरू करेगी सेवा

1328097059_Surat_Airport_GGN.jpg New

नई दिल्ली | किफायती विमान सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने कहा कि वह दिल्ली-सूरत मार्ग पर अपनी सेवाएं फिर बहाल करेगी और 26 मार्ग से रोजाना दो सीधी उड़ानें मुहैया कराएगी।
एयरलाइन ने शुरुआती प्रमोशनल किराए के तहत सीमित समय के लिए सूरत से दिल्ली के लिए कुल मिलाकर 2,257 रुपये था दिल्ली से सूरत के लिए 2,299 रुपये रखा है।
स्पाइसजेट की वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक) शिल्पा भाटिया के हवाले से एक बयान में कंपनी ने कहा, “साल 2016 में विमान यात्रियों की संख्या में तेज बढ़त देखी गई है। लेकिन अभी भी कई छोटे शहरों के लिए उड़ाने उपलब्ध नहीं है। सूरत गुजरात का एक महत्वपूर्ण आर्थिक हब है और हमारे लिए हमेशा से महत्वपूर्ण बाजार रहा है। खासतौर से हमारे बिजनेस यात्रियों की सेवा की दृष्टि से।” वर्तमान में 45 गंतव्य के लिए स्पाइसजेट की औसतन 340 दैनिक उड़ानें हैं, जिसमें 39 घरेलू और 6 अंतराष्ट्रीय गंतव्य हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close