रूस ने स्नोडेन के शरण की अवधि बढ़ाई
मास्को। रूस ने अमेरिका के कई गोपनीय राज का खुलासा करने वाले व्हिसिलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन को ‘कुछ साल’ और अपने देश में रहने की इजाजत दे दी है। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने बताया कि स्नोडेन के शरण की अवधि को बढ़ा दिया गया है। यह निर्णय हाल ही में अमेरिकी खुफिया संस्था सीआईए के पूर्व उप निदेशक माइकल मोरेल के बयान के विरोध में लिया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि स्नोडेन का प्रत्यर्पण कर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास डोनाल्ड ट्रंप को शपथ ग्रहण का उपहार देने का बेहतरीन मौका है।
जाखारोवा ने फेसबुक पर लिखा, “पूर्व सीआईए अधिकारी की पेशकश का सार विश्वासघात की विचारधारा है।” रूसी कानून के मुताबिक, नागरिकता लेने का आवेदन करने के लिए देश में कम से कम पांच साल रहना पड़ता है।
रूसी अधिकारियों ने स्नोडेन को पहले एक साल के लिए शरण दी थी। इसके बाद उनकी शरण की अवधि तीन साल के लिए बढ़ा दी गई थी। अब इसे ‘कुछ और’ साल के लिए बढ़ा दिया गया है।