अन्तर्राष्ट्रीय

रूस ने स्नोडेन के शरण की अवधि बढ़ाई

FILE - This Sunday, June 9, 2013 file photo provided by The Guardian Newspaper in London shows Edward Snowden, in Hong Kong. Snowden has left Moscow's Sheremetyevo airport and entered Russia his lawyer said on Thursday Aug. 1, 2013. (AP Photo/The Guardian, Glenn Greenwald and Laura Poitras, File)

मास्को। रूस ने अमेरिका के कई गोपनीय राज का खुलासा करने वाले व्हिसिलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन को ‘कुछ साल’ और अपने देश में रहने की इजाजत दे दी है। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने बताया कि स्नोडेन के शरण की अवधि को बढ़ा दिया गया है। यह निर्णय हाल ही में अमेरिकी खुफिया संस्था सीआईए के पूर्व उप निदेशक माइकल मोरेल के बयान के विरोध में लिया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि स्नोडेन का प्रत्यर्पण कर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास डोनाल्ड ट्रंप को शपथ ग्रहण का उपहार देने का बेहतरीन मौका है।
जाखारोवा ने फेसबुक पर लिखा, “पूर्व सीआईए अधिकारी की पेशकश का सार विश्वासघात की विचारधारा है।” रूसी कानून के मुताबिक, नागरिकता लेने का आवेदन करने के लिए देश में कम से कम पांच साल रहना पड़ता है।
रूसी अधिकारियों ने स्नोडेन को पहले एक साल के लिए शरण दी थी। इसके बाद उनकी शरण की अवधि तीन साल के लिए बढ़ा दी गई थी। अब इसे ‘कुछ और’ साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close