Main Slideराष्ट्रीय

महाराष्ट्र : नाबालिग युवती के साथ चार लोगों ने किया दुष्कर्म, घटना पिता को बताई और फिर कर ली आत्महत्या

सांगली। महाराष्ट्र के सांगली जिले में शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक किसान की नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर 4 लोगों ने दुष्कर्म किया है। इस घटना से आहत युवती ने आत्महत्या कर ली है। मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी 16 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है। पिता के मुताबिक, युवती ने उनको घटना बताई और उसके बाद आत्महत्या कर ली। अब इस मामले में आटपाडी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चौथा आरोपी अस्पताल में भर्ती है।

सांगली में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पिता की तरफ से पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि चार लोगों ने उनकी बेटी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने उसका वीडियो बनाया और वीडियो ऑनलाइन पोस्ट करने की धमकी देकर यौन संबंध बनाने की मांग करने लगे।

नाबालिग लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने और मरने से पहले अपने पिता को सभी आरोपियों के नाम बताए। लड़की ने बीते रविवार शाम को अपने पिता को इस बारे में बताया। पिता ने उसे आश्वासन दिया कि सुबह वह इस बारे में कुछ करेंगे। पुलिस के दिए हुए बयान में पीड़िता के पिता ने कहा कि फिर उसके बाद लड़की अपनी छोटी बहन के साथ सोने के लिए अपने कमरे में चली गई, जबकि वह, उसकी पत्नी और मां बाहर सो रहे थे। शिकायत में कहा गया है कि सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे छोटी बेटी बाहर आई और उसे बताया कि उसकी बहन घर की एक दीवार पर लगे लोहे के एंगल से लटकी हुई है।

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, और चौथे आरोपी की गांव के लोगों ने पिटाई की जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और उन्हें 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close