Main Slide

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाएं नहीं रोकने पर आंदोलन की चेतावनी

410-1459501623_56fe3a3782b11

मुंबई | मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता सिंधुताई सपकाल ने महाराष्ट्र सरकार को दुर्घटना संभावित मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे को सुरक्षित बनाने के लिए आठ दिन का अल्टीमेटम दिया है। सपकाल ने चेतावनी दी है कि ऐसा न होने की स्थिति में वह आंदोलन शुरू करेंगी। सपकाल ने मीडिया के समक्ष अपना आक्रोश प्रकट करते हुए कहा, “यह घातक एक्सप्रेसवे कई हस्तियों समेत पहले ही हजारों जिंदगियां छीन चुका है, लेकिन प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं है। और कितनी जिंदगियां छीनी जाएंगी?”
सिंधुताई (69) का आक्रोश बुधवार देर रात तालेगांव इलाके में उर्सी के पास एक हादसा देखने के बाद सामने आया है, जो एक बड़ा सड़क हादसा हो सकता था लेकिन राहत की बात रही कि ऐसा हुआ नहीं।
मुंबई से पुणे जा रही सपकाल ने अपने वाहन से बाहर निकलकर घटनास्थल पर टोल टैक्स बूथ पर काम कर रहे आईआरबी एजेंसी के कर्मचारियों की अच्छी खबर ली।
सिंधुताई सपकाल ने कहा, “सरकार हमसे टोल टैक्स वसूल रही है, फिर भी एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है..आप के कुछ करने से पहले और कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी?” सिंधुताई ने कहा कि अगर सरकार इस मामले में आठ दिनों के भीतर कोई कार्रवाई करने में नाकाम रही, तो वह एक्सप्रेसवे पर हजारों लोगों के साथ आंदोलन शुरू करेंगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close