Main Slideप्रदेश

दुबई और स्पेन जाएंगे सीएम मोहन यादव, 13 जुलाई से शुरु होगी विदेश यात्रा

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस माह विदेश यात्रा पर जाएंगे। वे प्रदेश में निवेश के लिए दो देशों की यात्रा करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव निवेशकों को लुभाने के लिए दुबई और स्पेन जाएंगे। बुधवार को राज्य मंत्रि परिषद की बैठक में ये जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा 13 से प्रारंभ होगा। वे 7 दिनों तक विदेश में रहेंगे। सीएम मोहन यादव ने आशा जताई कि मप्र में वैश्विक निवेश की संभावनाएं तलाशने की दिशा में यह प्रवास एक बड़ा कदम साबित होगा। वे एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दोनों देश जाएंगे।

मंत्रालय में मंत्रि परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों को बताया कि प्रदेश में निवेश के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। इसके लिए राज्य का एक प्रतिनिधिमंडल दुबई और स्पेन की यात्रा पर जाएगा। सीएम मोहन यादव के मुताबिक 13 जुलाई से 19 जुलाई के दौरान यह प्रतिनिधिमंडल व्यावसायिक बैठकों और विभिन्न कंपनियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेगा। उन्होंने कहा कि मप्र में वैश्विक निवेश की संभावनाएं तलाशने की दिशा में दोनों देशों का यह प्रवास एक बड़ा कदम साबित होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close