Main Slideराष्ट्रीय

भूकंप के तेज झटके से हिली दिल्ली-एनसीआर, जानिए कितनी रही तीव्रता

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में भारी दहशत फैल गई। भारतीय समयानुसार, सुबह 09 बजकर 04 मिनट 50 सेकंड पर आए इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में 28.63 उत्तरी अक्षांश और 76.68 पूर्वी देशांतर पर स्थित था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई है। भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के कई अन्य शहरों में भी महसूस किए गए।

अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान या बड़ी क्षति की कोई आधिकारिक खबर नहीं है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील जोन में आता है। यहां अक्सर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। भूवैज्ञानिक इस क्षेत्र में होने वाली भूकंपीय गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के हल्के से मध्यम तीव्रता के झटके धरती के भीतर जमा ऊर्जा को धीरे-धीरे रिलीज करते रहते हैं, जो भविष्य में बड़े और विनाशकारी भूकंपों के जोखिम को कुछ हद तक कम करने में सहायक हो सकते हैं। w

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close