Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

विधायक राजा भइया के पिता उदय प्रताप सिंह को 13 समर्थकों के साथ किया गया नजरबंद

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के पिता कुंवर उदय प्रताप सिंह को नजरबंद किया है। राजा भइया के पिता उदय प्रताप सिंह के साथ उनके 13 समर्थकों को भी नजरबंद किया गया है। मुहर्रम को देखते हुए पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने कहा कि मुहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए निरीक्षक संजय सिंह पुलिसकर्मियों के साथ शनिवार राजा कुंवर उदय प्रताप सिंह के आवास भदरी कोठी पहुंचे। शनिवार सुबह पांच बजे से रविवार रात नौ बजे तक नजरबंद करने का नोटिस चस्पा किया।

उन्होंने कहा कि नोटिस चस्पा करने के दौरान कुंवर उदय प्रताप सिंह भदरी कोठी में 13 समर्थकों के साथ मौजूद थे। इन सभी को नजरबंद कर आवास पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

बता दें कि कोतवाली कुंडा थानाक्षेत्र के शेखपुर गांव में 2012 में मुहर्रम के दिन एक बंदर की मौत हो गई थी। इसके बाद से उसी दिन शेखपुर आशिक स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ और प्रसाद वितरण किया जाने लगा था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close