प्रदेश

शंख एयर केवल एयरलाइन नहीं, यूपी की उम्मीदों का प्रतीक: श्रवण विश्वकर्मा की नागरिक उड्डयन मंत्री से हुई अहम बैठक

शंख एयर के अध्यक्ष श्री श्रवण विश्वकर्मा ने आज माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापुराम मोहन नायडू से मुलाकात की और भारत के तेज़ी से बढ़ते विमानन क्षेत्र पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बढ़ते हुए यात्री,शहरों के आपस मे हवाई संपर्क की कनेक्टिविटी और उसमे हो रहे सुधारों के चलते उभरते परिवेश में शंख एयर की भूमिका और दीर्घकालिक रणनीति साझा की।

श्री विश्वकर्मा ने माननीय मंत्री का उनके अमूल्य समय, विचारशील मार्गदर्शन और शंख एयर के विजन को समर्थन देने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।उत्तर प्रदेश जिस प्रकार विकास के नए मार्ग पर अग्रसर है, उसी कड़ी में शंख एयर राज्य के लोगों और संभावनाओं को जोड़ने की दिशा में अपना योगदान देने के लिए तत्पर है।

शंख एक और एयरलाइन के रूप में नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की उम्मीदों और संकल्प का प्रतीक बनकर, शंख एयर का लक्ष्य है — यात्रा को अधिक तेज़, सुलभ और प्रभावशाली बनाना स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देना और राज्य के समग्र विकास में भागीदार बनना। जब शंख एयर आकाश में उड़ान भरेगी, तब वह केवल शहरों को नहीं जोड़ेगी — वह एक सशक्त उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं, उम्मीदों और भविष्य को भी अपने साथ लेकर चलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close