हरियाणा के मानेसर में हो रहे राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन में पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी

मानेसर। मानेसर में हो रहे राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढ़ा, हरियाणा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राव नरबीर सिंह, लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह भी सम्मेलन में शामिल हुए।
मानेसर स्थित आईसीएटी परिसर में देश का पहला राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन हो रहा है। आज संवैधानिक लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका’ विषय पर हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन हुआ। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के प्रमुख सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
इस मौके पर सीएम सैनी ने कहा, ‘एक ऐसे विषय पर चर्चा करने के जुटे है जो भारत को विकसित भारत की दिशा में ले जाने का काम करेगा। सम्मेलन का विषय लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने और पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 को साकार करने की राह दिखायेगा। शहरी स्थानीय निकाय लोकतंत्र की प्राथमिक पाठशाला है। लोकसभा की तरह स्थानीय निकास का सेशन बुलाकर लोकसभा के स्पीकर ओम प्रकाश बिड़ला ने मुद्दों पर चर्चा करने का मौका दिया है।