लीइको को सनैक से मिला 2 अरब डॉलर का निवेश
बीजिंग | चीनी इंटरनेट और प्रौद्योगिकी समूह लीइको ने रियल एस्टेट डेवलपर सनैक चाइना होल्डिंग से 2 अरब डॉलर का निवेश प्राप्त करने में सफलता पाई है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इस निवेश के माध्यम से सनैक लीइको के शेनझेन में सूचीबद्ध कंपनी लेशी इंटरनेट इंफरेमेशन एंड टेक्नॉलजी कॉर्प, बीजिंग में 8.61 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल होगी।
साउथ चायना मॉनिंग पोस्ट ने सनैक के अध्यक्ष सन होंगबिन के हवाले से बताया, “कंपनी का मानना है कि इस निवेश से पूंजी पर बेहतर लाभांश प्राप्त होगा, औद्योगिक रियल एस्टेट के क्षेत्र में लेशी के साथ भागीदारी होगी तथा कंपनी के संपत्ति कारोबार को फायदा होगा।”
सनैक ने इसके अलावा लीइको के टेलीविजन हार्डवेयर बनानेवाली सहायक कंपनी लेशी झिनशिन इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी में 1.15 अरब डॉलर के निवेश से 33.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई है।
साल 2016 के नवंबर में लीइको ने चीनी संस्थागत निवेशकों से 60 करोड़ डॉलर निवेश मिलने की घोषणा की थी।