Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

सऊदी से आए यात्रियों से भरे विमान में तकनीकी खराबी, लखनऊ एयरपोर्ट पर कराई गई लैंडिंग

लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सऊदी अरब से आए एक विमान के पहिए से अचानक चिंगारी और धुआं उठने लगा। विमान SV 3112 रात 10:45 बजे जेद्दा से रवाना हुआ था। हज यात्रा पूरी कर चुके 250 यात्रियों को लेकर यह विमान सऊदी अरब से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा था। जैसे ही विमान टैक्सी-वे पर बढ़ रहा था तब बाएं पहिए से धुआं और चिंगारी निकलती दिखी जिससे पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई।

पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एयरपोर्ट की फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर फोम और पानी का छिड़काव किया। स्थिति पर नियंत्रण पाने में करीब 20 मिनट का समय लगा। सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई लेकिन घटना के दौरान विमान में मौजूद यात्रियों में घबराहट और डर का माहौल देखने को मिला।

यह विमान शनिवार रात 11:30 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से रवाना हुआ था। इसमें क्रू मेंबर्स समेत 250 यात्री सवार थे। रविवार सुबह 6:30 बजे विमान लखनऊ पहुंचा। टेकऑफ और लैंडिंग सामान्य रही लेकिन रनवे पर लैंडिंग के बाद जब विमान टैक्सी-वे पर आ रहा था, तभी यह घटना हुई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close