Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका के साथ संबंध बहाली आसान नहीं : रूस
मॉस्को। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया झखारोवा ने कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ संबंध बहाल करने के लिए तैयार है, लेकिन उन्हें इस प्रक्रिया के आसान होने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमें अमेरिका के साथ अपने संबंधों में सुगमता की उम्मीद नहीं है और न ही हमने कभी यह उम्मीद की है। हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को वास्तविक धरातल से देख रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि रूस कामकाजी प्रारूप में अमेरिका के साथ एक सामान्य व्यावहारिक और यथार्थवादी बातचीत के लिए तैयार है।
मारिया ने रूस और अमेरिका के बीच मौजूद कुछ मुद्दों पर विचार साझा किए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस समर्थित नहीं, बल्कि अमेरिका समर्थित हैं।