प्रयागराज में जियो डाउनलोड स्पीड और उत्कृष्ट नेटवर्क में सबसे आगे

लखनऊ: रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने आप को सबसे बेहतर सर्विस प्रदाता के रूप में स्थापित किया है I टेलीकॉम सेवा के दोनों मानकों – कालिंग और डाटा सर्विस- में जियो ने अपने प्रतिद्वंदियों को काफ़ी पीछे छोड़ दिया है I हाल ही में प्रयागराज और निकटस्थ क्षेत्रों में हुए सर्वेक्षण में सरकारी संस्था ट्राई ने पाया की जियो की सेवाएं कई तकनीकी मानकों पर सबसे बेहतर हैं I अपने वृहद् नेटवर्क कवरेज और हाई स्पीड इंटरनेट सेवा के कारण जियो बहुत समय से पूर्वी उत्तर प्रदेश में नंबर 1 टेलीकॉम ऑपरेटर बना हुआ है I
ट्राई ने मार्च 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर और प्रयागराज से कानपुर तक के रेलवे मार्ग के अलावा सात और शहरों एवं निकटस्थ राजमार्गों, रेलवे मार्गों एवं तटीय क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया था जिसकी विस्तृत रिपोर्ट ट्राई ने 16 मई 2025 को जारी की है I ट्राई के इस रिपोर्ट में पाया गया है की प्रयागराज में सर्वेक्षण के दौरान जियो का 4G/5G के बीच ऑटो-सिलेक्शन मोड में ‘कॉल सेटअप टाइम’ अन्य सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों की तुलना में सबसे कम था I यानि की बाकी ऑपरेटरों की अपेक्षा जियो के नेटवर्क पे यूजर अपने घर, परिवार, मित्रों और अन्य आवश्यक लोगों से जल्दी कनेक्ट करके बातें कर सकते हैं I
वहीँ इंटरनेट स्पीड में भी जियो की सेवाएं सबसे उत्तम पायी गयीं I सर्वेक्षण में जियो की दोनों – डाउनलोड एवं अपलोड स्पीड सबसे अधिक पायी गयी I सर्वेक्षण में जियो की डाउनलोड स्पीड 279.44 Mbps पायी गयी जो बाकी सभी ऑपरेटरों की तुलना में सबसे अधिक थी, वहीँ अपलोड स्पीड 41.06 Mbps भी सबसे अधिक पायी गयी I जियो के हाई स्पीड और निर्बाध कनेक्टिविटी के कारण उपभोक्ता वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, ऐप डाउनलोड और इंटरनेट ब्राउज़िंग जैसी सेवाओं का बिना रुकावट आनंद उठा पाते हैं I
इसी तरह सर्वेक्षण में HD वॉइस कॉल्स, न्यूनतम कॉल ड्राप, उच्च आवाज़ गुणवत्ता – इन सभी मानकों पे जियो ने अच्छा प्रदर्शन किया I ट्राई के नवीनतम जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2025 में जियो उत्तर प्रदेश पूर्व में 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) सेगमेंट में भी सबसे आगे है I पूर्वी यूपी में 4.16 करोड़ से अधिक ग्राहक आधार के साथ, जियो मोबाइल वायरलेस सेगमेंट में सबसे आगे है। रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2025 में जियो ने 3.19 लाख से भी अधिक उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ा I