भारत आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं : विन डीजल
अपनी फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ के प्रचार के सिलसिले में पहली बार भारत पहुंचे हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल यहां हुए जोरदार स्वागत से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि इस देश को जानने का उनका सपना आखिरकर सच हो गया। फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और निर्देशक डी.जे. कारुसो के साथ आए डीजल का देसी अंदाज में ढोल बजाकर व तिलक लगाते हुए जोरदार स्वागत किया गया।
अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालते हुए डीजल ने पोस्ट किया, “पहली बार भारत आकर गर्व महससू हो रहा है। ट्रिपल एक्स का वैश्विक टूर शानदार रहा है और अब मैं और दीपिका उनके (दीपिका) देश में इस फिल्म को साझा करने जा रहे हैं। बचपन में मैं हमेशा भारत आने का सपना देखता था.. मेरा सपना साकार करने के लिए पैरामाउंट को धन्यवाद।”
डीजल दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। उनकी फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ सबसे पहले भारत में रिलीज हो रही है। फिल्म के कलाकार भारत आने से पहले फिल्म की टीम के सदस्यों के साथ मेक्सिको और लंदन में ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ का प्रचार कर चुके हैं।
यह फिल्म ‘ट्रिपल एक्स’ सीरीज की तीसरी फिल्म है। इससे पहले ‘ट्रिपल एक्स’ (2002) और ‘ट्रिपल एक्स : स्टेट ऑफ द यूनियन’ (2005) रिलीज हो चुके हैं। फिल्म में रूबी रोज, सैमुएल एल जैक्सन, डोनी येन और टोनी जा भी हैं।