पाकिस्तान की फतेह-2 कितनी पावरफुल, भारतीय मिसाइलों की तुलना में ये कहां ठहरती है

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान ने 10 मई 2025 दिन शनिवार को दावा किया कि भारत ने उसके तीन प्रमुख वायुसेना अड्डों पर मिसाइल हमले किए हैं. पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने कहा कि रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस, चकवाल में मुरीद एयरबेस और झंग में रफीकी एयरबेस को भारत द्वारा निशाना बनाया गया। इन घातक हमलों के जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर फतेह- ।। मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसे मार गिराया गया। इस मिसाइल को हरियाणा के सिरसा में रोककर निष्क्रिय कर दिया गया।
फतेह-2 कितनी पावरफुल?
रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान के पास मौजूद फतेह-2, फतेह-1 का उन्नत संस्करण है, जो ईरान के एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ऑर्गनाइजेशन द्वारा विकसित एक छोटी दूरी की, सड़क पर चलने वाली, ठोस सॉलिड-प्रोपेलेंट मिसाइल है। बता दें कि इस मिसाइल को साल 2021 में सफलतापूर्वक परीक्षण करके पाकिस्तान ने अपनी सेना में शामिल किया था।
बात करें अगर इस मिसाइल की रेंज की तो, यह 250 से 400 किलोमीटर की है। इस मिसाइल की लंबाई लगभग 8.86 मीटर है। पाकिस्तानी मिसाइल का डायामीटर 0.61 मीटर है। वजन लगभग 3,450 किलोग्राम है। वहीं, यह मिसाइल 500 किलोग्राम तक का उच्च विस्फोटक वारहेड ले जा सकता है।
यह मिसाइल अपनी मारक क्षमता और सटीकता के लिए जानी जाती है। फतेह-2 की तुलना यूएस की HIMARS और चीन की PHL-सीरीज सिस्टम से की जाती है। मगर भारत के एयर सिस्टम के आगे ये मिसाइलें धूल बराबर रही। बताया जाता है कि यह मिसाइल दुनिया की खतरनाक मिसाइलों में से एक है।
भारत की तुलना में फतेह-2 कहां ?
-भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित मिसाइलें तकनीकी रूप से फतेह-II से कहीं अधिक घातक हैं। लेकिन भारत की ये मिसाइल किसी से कम नहीं हैं।
-पिनाका एमबीआरएल (Pinaka MBRL) भारत का मल्टीपल बैरल रॉकेट लॉन्चर (MBRL) सिस्टम है, जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित किया गया है. इसकी रेंज-75 किलोमीटर है। यह एक गाइडेड रॉकेट है, जो तेज फायरिंग करने में सक्षम है।
-प्रलय एसआरबीएम (Pralay SRBM) एक बैलिस्टिक मिसाइल है। जो एक सतह से सतह पर मार करने वाली,कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी रेंज 150-500 किलोमीटर है, जो सटीकता से स्ट्राइक करती है।
-ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता 290-450 किलोमीटर है. यह एक सुपरसोनिक क्रूज, मल्टी-प्लेटफॉर्म मिसाइल है, जो जमीन, समुद्र और हवा से हमला करने में सक्षम है।
-अग्नि सीरीज भारत का एक मिसाइल है, जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा विकसित किया गया है। इसकी रेंज 700-5000+ किलोमीटर है. यह परमाणु बम को भी लॉन्च कर सकता है।