Main Slideउत्तराखंड

केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन,सीएम पुष्कर सिंह धामी रहे मौजूद

उत्तराखंड। केदारनाथ धाम के कपाट दो मई से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। पहले दिन उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और पहले दिन यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से भी मिले। पुष्कर सिंह धामी धाम के कपाट खुलने से पहले श्री केदारनाथ धाम पहुंचे।

उन्होंने पहले दिन दर्शन के लिए यहां मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत भी की। हर साल ठंड के मौसम में बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और गर्मियों में कपाट दोबारा खोले जाते हैं। सर्दियों में छह माह बंद रहने के बाद केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिए गए और इस मौके पर हिमालय स्थित इस मंदिर को देश-विदेश से मंगाए गए विभिन्न प्रकार के 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया।

श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्पवर्षा भी की गई।

मंदिर को सजाने के लिए 150 से अधिक स्वयंसेवकों ने दिन-रात काम किया और उनमें से हरेक स्वयं को धन्य मानता है कि उसे भगवान शिव की सेवा करने का अवसर मिला। केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में समुद्र तल से 11,000 फुट से अधिक ऊंचाई पर स्थित है। मंदिर को सजाने में जुटे स्वयंसेवकों की टीम का नेतृत्व कर रहे गुजरात के वडोदरा निवासी सृजल व्यास ने बताया कि सजावट के लिए गुलाब और गेंदा समेत 54 प्रकार के फूलों का इस्तेमाल किया गया है।

उन्होंने बताया कि ये फूल दिल्ली, कश्मीर, पुणे, कोलकाता और पटना के अलावा नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका से लाए गए हैं। व्यास ने बताया कि गेंदे के फूल विशेष रूप से कोलकाता के एक खास गांव से लाए जाते हैं, क्योंकि स्थानीय किस्म के विपरीत ये जल्दी मुरझाते नहीं हैं और औसतन 10-15 दिनों तक ताजा बने रहते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close