खेल

सही दिशा में चल रहीं रूस में विश्व कप की तैयारियां : फीफा अध्यक्ष

sepp-blatter-suspended-for-three-months

ज्यूरिख | फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष गियानी इंफैनटीनो ने कहा है कि रूस में 2017 में होने वाले कनफेडेरेशंस कप और 2018 में होने वाले विश्व कप की तैयारियां सही दिशा में चल रही हैं। अध्यक्ष ने कन्फेडरेशंस कप और फीफा विश्व कप-2018 के कार्यक्रमों को भी मंजूरी दे दी है।
इंफैनटीनों ने मंगलवार को कहा, “विश्व कप की तैयारियां सही दिशा में चल रही हैं। हमें काम तय सीमा के अंदर पूरा होने का आश्वासन भी मिल चुका है। इस साल के अंत तक सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी।”
इंफैनटीनो यहां फीफा परिषद में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “स्टेडियम की बात है तो काम कार्यक्रम के अनुसार ही चल रहा है। अभी काफी काम बाकी है लेकिन स्टेडियमों के लिए सीमा तय कर दी गई है।”
कंफेडेरेशंस कप 17 जून से 2 जुलाई के बीच रूस के चार स्टेडियमों में खेला जाएगा। रूस इस समय पूरी तरह फीफा विश्व कप-2018 की तैयारियों में जुटा हुआ है। विश्व कप 14 जून से 15 जुलाई के बीच 12 स्टेडियमों में खेला जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close