Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
अफगानिस्तान हमले में 5 यूएई राजनयिकों की मौत
काबुल | संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कहा कि अफगानिस्तान के कंधार शहर में हुए हमले में उसके पांच राजनयिक मारे गए हैं।
यूएई के विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि उन्हें अफगानिस्तान में विकास, मानवता और शैक्षणिक परियोजनाओं के एक मिशन के दौरान निशाना बनाया गया।
हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली
काबुल हमले की विस्फोटों के बारे में तालिबान का कहना है कि यह उसने किया है। पहले हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर जा रही मिनी बस के पास खुद को विस्फोट में उड़ा लिया। जब बचावकर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक वहां कार बम में विस्फोट गया। हमलों में मारे गए 30 लोगों में चार पुलिसकर्मी शामिल हैं। विस्फोट इतना भयानक था कि वहां के आस-पास के लोग भी आ गये। चपेट में आने से कुछ लोगों की मौत की खबरे हैं।