Main Slideराष्ट्रीय

निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को दी कड़ी चेतावनी

bihar1

नई दिल्ली | चुनाव आयोग ने मंगलवार को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर राजनीतिक दलों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। आयोग ने कहा कि वह मूकदर्शक बनकर नहीं रहेगा। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को संबोधित एक पत्र में चुनाव आयोग ने दलों को स्मरण कराया है कि जिन पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा की गई है उनमें चार जनवरी से ही आदर्श आचार संहिता लागू है। आचार संहिता नेताओं को सांप्रदायिक बयान देने पर रोक लगाती है।
पत्र में कहा गया है, राजनीतिक दल और उसके नेता ऐसे बयान देने से बाज आएं जो धर्म के आधार पर समाज के विभिन्न वर्गों के बीच तालमेल और शांति एवं भाईचारा बिगाड़ने का काम करें। स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए इसकी सख्त जरूरत है।
आयोग ने इस मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भी उल्लेख किया।
यदि आदर्श आचार संहिता कानून के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ तो आयोग मूक दर्शक नहीं बैठा रहेगा और कोई भी इससे छुटकारा नहीं दिला सकता।  आयोग ने राजनीतिक दलों को इस बारे में एडवाइजरी जारी करने को कहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close