Main Slideराष्ट्रीय

जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से स्नान कर के लौट रहे छह लोगों की मौत

जबलपुर: जिले के सिहोरा तहसील के पहेरवा में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह ये भीषण सड़क हादसा, NH-7 पर खितौला थाने के पहरेवा गांव के नजदीक हुआ। यात्री बस और एक तूफान गाड़ी की बीच हुई जोरदार टक्कर में तूफान गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों ने मोके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज औऱ अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया है।

प्रयागराज से दर्शन कर वापस लौट रहे थे श्रद्धालु

प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान और दर्शन कर श्रद्धालु गा़ड़ी से लौट रहे थे कि सोमवार की तड़के 4:30 उनकी गाड़ी भीषण सड़क हादसे की शिकार हो गई। ये सभी श्रद्धालु कर्नाटक के रहने वाले थे और अपने घर लोट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही सिहोरा-खितौला की पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close