सेना के जवान ने बयां किया दर्द, नहीं मिलता पेटभर भोजन
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान ने आरोप लगाया है कि सैनिकों को बर्बरता का सामना करना पड़ता है क्योंकि उन्हें खराब भोजन दिया जाता है और कई बार तो भूखे भी रहना पड़ता है। इस मामले के सामने आने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उचित कार्रवाई का आदेश दिया है। साथ ही रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं, बीएसएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का यह वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। पुंछ के साब्जियां नियंत्रण रेखा पर तैनात जवान तेज बहादुर यादव ने वीडियो में तेज बहादुर ने अपने सीनियर अधिकारियों पर बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। अपने कैंप के खाने पीने में हो रहे कथित घोटाले के लिए तेज बहादुर केवल अपने अधिकारियों पर आरोप लगा रहा है। वीडियो में अपनी दुर्दशा का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि उसे बर्फ में 11 घंटे की ड्यूटी देनी पड़ती है। वीडियो सामने आने के बाद जहां गृह मंत्रालय ने इसकी रिपोर्ट मांगी है वहीं बीएसएफ ने भी सफाई दी है।
वीडियों के सामने आने पर सरकार हरकत में आ गई। सरकार ने उच्च स्तर पर जांच की कमेटी गठित की। वहीं सेना के द्वारा वीडियों बनाये जाने से लेकर फेसबुक पर अपलोड करने तक सेना के उच्च स्तर पर व सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगाते है।