मुलायम ने रामगोपाल के निष्कासन की सूचना राज्यसभा को दी
नई दिल्ली | समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव को सपा से निष्कासित करने की सूचना दी है। उप राष्ट्रपति व राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि पत्र पर गौर किया जा रहा है।
सप्पल ने ट्वीट किया, “राज्यसभा के सभापित को श्री मुलायम सिंह यादव का पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने सपा से श्री रामगोपाल यादव के निष्कासन की सूचना दी है, जिसकी विधिवत जांच की जाएगी।” पत्र में मुलायम सिंह यादव ने राज्यसभा के सभापति से आग्रह किया है कि रामगोपाल यादव के बैठने के स्थान को पीछे की बेंच पर कर दिया जाए।
पार्टी से निकाले जाने से पहले रामगोपाल यादव राज्यसभा में सपा के नेता थे, जिनकी सीट अगली कतार में थी, जिसमें बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती भी बैठती हैं।