Main Slideराष्ट्रीय

राजस्थान के कोटा में मृत माना जा रहा 24 वर्षीय बदमाश निकला जीवित

कोटा। राजस्थान के कोटा में मृत माना जा रहा 24 वर्षीय एक बदमाश जीवित निकला है और अब भी वह फरार है। उसके बारे में माना जा रहा था कि पुलिस से घिर जाने के बाद उसने खुद को गोली मार ली थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। ऐसा माना जा रहा है कि रुद्रेश उर्फ ​​आरडीएक्स ने रविवार को तब खुद को गोली मार ली थी, जब वह और उसके एक अन्य साथी नया नोहरा स्थित एक घर में छिपे हुए थे तथा पुलिस ने उन्हें घेर लिया था।

जिसे समझा RDX वो TT निकला

DSP लोकेन्द्र पालीवाल ने बताया कि मृतक को शवगृह ले जाया गया, जहां सोमवार को उसके परिजनों ने उसकी पहचान प्रीतम गोस्वामी उर्फ ​​टीटी के रूप में की, जो एक अन्य कुख्यात अपराधी था। डीएसपी ने बताया कि रुद्रेश ने सोमवार सुबह खुद अपने एक दोस्त को अपने जिंदा होने की जानकारी दी थी तथा उस दोस्त ने इस बात की जानकारी उसके परिवार वालों को दी।

पुलिस को ऐसे दिया चकमा

डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पुलिस दल के पहुंचने के कुछ मिनट पहले ही रूद्रेश वहां से भाग गया था। शव की पहचान उसके परिवार द्वारा रुद्रेश के रूप में गलत की गई थी, क्योंकि उसका चेहरा क्षत-विक्षत अवस्था में था तथा कमरे में रुद्रेश का कुछ सामान भी मिला था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से तीन हथियार भी बरामद किए।

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close