Main Slideराष्ट्रीय

अकाली दल-भाजपा ने पंजाब को खोखला बना दिया : मनमोहन

manmohan640_640x480_41483945628

नई दिल्ली | पूर्व प्रधानमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने अकाली दल-भाजपा सरकार पर पंजाब के ‘अभूतपूर्व कुप्रबंधन’ का आरोप लगाते हुए मतदाताओं से राज्य में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने का आग्रह किया। मनमोहन सिंह ने पंजाब में कांग्रेस मुख्यालय में कहा, “पंजाब में असीम क्षमता है, लेकिन पिछले 10 वर्षो में अकाली दल-भाजपा सरकार के कुप्रबंधन के कारण इसका लाभ नहीं उठाया जा सका। वित्तीय स्थिति का इस तरह कुप्रबंधन किया गया जिसकी मिसाल मिलना मुश्किल है।”
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए प्रख्यात अर्थशास्त्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से देश की जीडीपी पर नकारात्मक असर हुआ है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी केवल पंजाब में ही नहीं, बल्कि अन्य चार राज्यों में भी महत्वपूर्ण मुद्दा होगी, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। मनमोहन सिंह ने कहा, “यह घोषणापत्र एक दूरदर्शी दस्तावेज है जो पंजाब के लोगों से पिछले 10 सालों में सरकार द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई का वादा करता है।”
उन्होंने कहा, “इसमें कृषि, उत्पादन, सेवाओं और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में पंजाब की अपार क्षमता के मुद्दों को शामिल किया गया है।”
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) काफी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, “मैने संसद में जीडीपी पर नोटबंदी के प्रभाव का मुद्दा उठाया था और यह सिद्ध हो चुका है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुमान के अनुसार (2016-17 के लिए), जीडीपी विकास दर 7.6 फीसदी के लक्ष्य के मुकाबले 7.1 फीसदी हो जाएगी।” मनमोहन सिंह ने कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक दूरदर्शी नेता बताया और कहा कि राज्य के विकास के लिए उनके नेतृत्व वाली सरकार जरूरी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close