खेल

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में हैट्रिक लेकर कमाल की भारत की वैष्णवी शर्मा

नई दिल्ली। भारत की वैष्णवी शर्मा ने इन दिनों खेले जा रहे अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया. वह अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं. वैष्णवी ने मलेशिया के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में यह कमाल किया.

भारत ने मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी मलेशिया की टीम सिर्फ 31 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम इंडिया के लिए वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल रही. वैष्णवी ने पहली पारी के 14वें ओवर में हैट्रिक लेने का कमाल किया.

वैष्णवी के हैट्रिक वाले ओवर की पहली गेंद डॉट रही. फिर अगली तीन गेंदों पर उन्होंने नूर ऐन बिंटी रोस्लान (03), नूर इस्मा दानिया (00) और सती नजवाह (00) को पवेलियन की राह दिखाई. नूर ऐन बिंटी रोस्लान और नूर इस्मा दानिया को वैष्णवी शर्मा ने एलबीडब्ल्यू के जरिए पवेलियन भेजा. इसके अलावा सती नजवाह को बोल्ड कर वैष्णवी ने चलता किया. वैष्णवी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

भारत ने 10 विकेट से जीता मैच

पहले बैटिंग करने उतरी मलेशिया की टीम 14.3 ओवर में सिर्फ 31 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. टीम के लिए नूनी फारिनी सफरी और कप्तान नूर दानिया सियुहादा ने 5-5 रनों की सबसे बड़ी पारियां खेलीं. इस दौरान भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा आयुषी शुक्ला ने 3 और जोशिता वी जे ने 1 विकेट अपने नाम किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 32 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. इस दौरान टीम के लिए गोंगाडी तृषा ने 12 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 27* और जी कमालिनी ने 5 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन स्कोर किए.

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close