रिश्वतखोरी में राउरकेला इस्पात संयंत्र का कार्यकारी निदेशक गिरफ्तार
भुवनेश्वर | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कार्यकारी निदेशक बी.पी.बर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उन पर एक टेंडर को पास करने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने बिनय कुमार सिंह नामक एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है, जिसने बर्मा को कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत दी। बिनय एक कंपनी का प्रतिनिधि है, जो आएसपी को रिफ्रैक्टरी (आग्नि रोधक तत्व) की आपूर्ति करती है।
इस बीच, जांच एजेंसी राउरकेला में बर्मा के बैंक खातों की जांच कर रही है। इससे पहले, रविवार को सीबीआई की एक छह सदस्यीय टीम ने राउरकेला स्थित बर्मा के निवास तथा कार्यालय पर छापेमारी की और दो हजार रुपये के नोटों की शक्ल में 20 लाख रुपये की रकम जब्त की। इसके अलावा, जांच के दौरान अधिकारियों ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि बर्मा के पास से बरामद रकम की जांच जारी है।