चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए बच्चों जैसे बहाने बना रहे कर्मचारी
देहरादून। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए कर्मचारी बीमारी से लेकर शादी और मांगलिक कार्यो का हवाला देकर छुट्टी मांगने में लगे हैं। प्रदेशभर से सैकड़ों कर्मचारियों ने अपनी छुट्टी के आवेदन के साथ शादी के कार्ड भी लगाए हैं। जबकि बीमारी का हवाला देकर छुट्टी मांग रहे कर्मचारियों ने जांच रिपोर्ट और डॉक्टर की मेडिकल रिपोर्ट तक आवेदन के साथ प्रशासन को भेज रहें है। आपको बता दें कि देहरादून, कुमाऊं और टिहरी में कोई बीमार होने का हवाला दे रहे हैं तो कोई शादी का। विधानसभा चुनाव से ड्यूटी हटाने की गुहार लगाने वाले कर्मचारियों पर प्रशासन सख्त हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों की ड्यूटी हट पाएगी जो वास्तव में बीमार हैं और ड्यूटी करने में समर्थ नहीं हैं।
सख्त होते हुए शासन कर्मचारियों को कड़ी हिदायत दी है कि अगर किसी भी तरह की कर्मचारियों में लापारवाहीं पायी जाती है तो कार्रवाहीं भी हो सकती है।