Main Slideराष्ट्रीय

पुर्तगाली प्रधानमंत्री सात दिवसीय यात्रा पर पहुंचे, राष्ट्रपति भवन में हुआ भव्य स्वागत

536132-modi-portugal-pm-ani

नई दिल्ली | भारत दौरे पर आए पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने उम्मीद जताई कि उनकी यात्रा भारत और पुर्तगाल के बीच 21वीं सदी में मजबूत भागीदारी की नींव रखेगी। भारत की सात दिवसीय यात्रा पर आए कोस्टा ने कहा, “मेरी यात्रा का एक मजबूत भावनात्मक पहलू और व्यक्तिगत कारण है। भारतीय मूल का व्यक्ति होने के नाते मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निमंत्रण मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”
कोस्टा का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। उन्होंने संवाददातओं से कहा, ” मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी यात्रा से 21वीं सदी में भारत और पुर्तगाल के बीच मजबूत भागीदारी की नींव रखी जाएगी। कोस्टा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय संबधों के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श करेंगे।
कोस्टा 14वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) के मुख्य अतिथि होंगे। इसका उद्घाटन बेंगलुरू में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। कोस्टा मंगलवार को गांधीनगर में आयोजित होने वाले ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ में भी भाग लेंगे।  यात्रा के अंतिम चरण में कोस्टा अपने पैतृक शहर गोवा की यात्रा करेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close