प्रदेश

नोटबंदी ऐतिहासिक कदम : सीतारमण

nirmala-sitharaman-1

नई दिल्ली | नोटबंदी के करीब दो महीने बीत जाने के बाद एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री ने नोटबंदी के कदम की सराहना करते हुए इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन मीडिया से कहा, “पूरी कार्यकारिणी इस बात से सहमत है कि यह एक ऐतिहासिक कदम है।”
उन्होंने कहा कि ऐसे कदम के लिए दूरदर्शी नेतृत्व जरूरी है, जो अब भाजपा ने दिया है। सीतारमण ने कहा कि नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन कदमों की घोषणा की वे दलितों, जनजातीय लोगों और महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए की गई थीं।
उन्होंने कहा, “हमने काले धन वाले खातों की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की और कितने लोगों ने कितना काला धन जमा किया हुआ है, इस जानकारी के लिए कई देशों के साथ संधियों को दोबारा लिखा और उन पर फिर से हस्ताक्षर किए।”
सीतारमण ने ‘बेनामी संपत्ति जब्ती अधिनियम, 1988’ के बारे में कहा कि पूर्व सरकारों ने इसे कभी अधिसूचित नहीं किया था।
मंत्री ने कहा, “हमने 2014 में यह विधेयक एक संसदीय स्थायी समिति के समक्ष रखा और इसे अधिसूचित किया..ताकि सरकार बेनामी संपत्तियों को जब्त कर सके।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close