Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

संभल में मिले मंदिर में हनुमान जी को चढ़ाया गया चोला

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय इलाके में 46 साल से बंद पड़े हुए मंदिर में मिली हनुमान जी की मूर्ति को चोला चढ़ाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचे।

इस मौके पर मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया, ‘आज मंगलवार (17 दिसंबर) का दिन है, यानि हनुमान जी का दिन. यहां पर भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया गया और श्रृंगार किया गया। इसके अलावा भगवान शिव का भी श्रृंगार किया गया।

यहां प्रसाद वितरण चल रहा है और दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी के शासन में मंदिर इतने दिनों बाद खुला है। हमारा मन प्रसन्न है लेकिन हमारा दिल रोता है कि सबको उजाला प्रकाश प्रदान करने वाले भगवान इतने साल अंधकार में रहे।

पुजारी शशिकांत शुक्ला ने आगे कहा कि मेरे ठाकुर जी जगत के पालनहार हैं, ब्रह्मा जी जगत सृष्टि रचयिता है, भगवान शिव संघार करते हैं और उनको इतना अंधेरे में रखा गया। हिंदू समाज पर बहुत अत्याचार हुआ. मैं प्रशासन का ऋणी हूं कि उन्होंने यहां पर मंदिर खुलवाया और हमें पूजा का अवसर दिया. मैं हिंदू समाज की ओर से प्रशासन का आभार जताता हूं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close