व्यापार

महिंद्रा म्यूचुअल फंड धन संचय योजना 10 जनवरी से

mahindra1

नई दिल्ली | महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एमएएमसीपीएल) ने  खुली अवधि वाली स्कीम ‘महिन्द्रा म्यूचुअल फंड धन संचय योजना’ लांच करने की घोषणा की है। नया फंड ऑफर 10 जनवरी से खुलेगा और 24 जनवरी को बंद होगा। इसके बाद यह स्कीम 8 फरवरी से निरंतर बिक्री एवं फिर से खरीद के लिए खुलेगी। महिन्द्रा म्यूचुअल फंड धन संचय योजना उन निवेशकों के लिए सर्वश्रेष्ठ है जोकि इक्विटी बाजार में नपा-तुला एक्सपोजर लेने के इच्छुक हैं और इक्विटी एवं डेट दोनों में निवेश के जरिये बेहतरीन निवेश समाधानों की तलाश कर रहे हैं।
एमएएमसीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक आशुतोष बिश्नोई ने बताया, “हमने अनुपयुक्त बाजारों तक पहुंच बनाने का विकल्प अपनाया है ताकि शहरी भारत से परे उप-नगरों एवं गांव के बाजारों में बचत एवं निवेश के सामथ्र्य का लाभ उठाया जा सके। हमारा दृष्टिकोण हमारे प्राथमिक बाजारों में संभावित ग्राहकों को शिक्षित करना और उनकी खुद की भाषा में निवेश अवसरों के बारे में समझाने से संबंधित है। हमारा प्रयास ग्राहकों को निवेश संस्कृति अपनाने में सक्षम बनाना है और इस तरह विशिष्ट म्यूचुअल फंड उत्पादों की भूमिका के महत्व को समझाने में मदद करना है।”
एमएएमसीपीएल के विक्रय एवं वितरण प्रमुख जतिंदर पाल सिंह ने कहा, “यह योजना उन निवेशकों के लिए है जोकि दीर्घकालिक निवेश परिदृश्य के साथ इक्विटी और डेट दोनों में सुनियोजित निवेश के के इच्छुक हैं। इस योजना का सिद्धांत है ‘लक्ष्य अनेक, योजना एक’। इस तरह, निवेशकों को उनकी जिंदगी में विभिन्न आर्थिक लक्ष्यों जैसे कि कार अथवा घर खरीदना, सेवानिवृत्ति के बाद जिंदगी, इमरजेंसी फंड बनाने अथवा कर्ज के भुगतान में मदद मिलेगी।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close