व्यापार

एपल करेगी सॉफ्टबैंक में 1 अरब डॉलर का निवेश 

by-apple-1-billion-dollar-investment-in-the-china-taxi-app

नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी दिग्गज एपल जापान की प्रमुख दूरसंचार कंपनी सॉफ्टबैंक के भारीभरकम 100 अरब डॉलर के विजन फंड में 1 अरब डॉलर के निवेश योजना की पुष्टि की।  टेकक्रंच में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फंड सॉफ्टबैंक और सऊदी अरब सरकार की सार्वजनिक निवेश कोष (पीआईएफ) मिलकर तैयार कर रही है, जिससे कृत्रिम बुद्धि और इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्रौद्योगिकी में निवेश किया जाएगा।
कंपनी ने एक बयान में बताया, “एपल, सॉफ्टबैंक के विजन फंड में 1 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है। हमने कई वर्षो से सॉफ्टबैंक के साथ मिलकर काम किया है और हमें विश्वास है कि उनका नया फंड प्रौद्योगिकियों के विकास को गति देगा, जो एप्पल के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हो सकता है।”
सॉफ्टबैंक इस फंड में 25 अरब डॉलर का निवेश करेगा तथा सऊदी अरब सरकार इसमें 45 अरब डॉलर का निवेश करेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close