राष्ट्रीय

नशामुक्ति अभियान सरकार के साथ जन-जन का काम : मोदी

1481982924

पटना | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार सरकार द्वारा राज्य में की गई शराबबंदी की तारीफ करते हुए लोगों से इसमें सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए नशामुक्ति अभियान केवल सरकार का ही नहीं, बल्कि जन-जन का काम है। गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर आयोजित प्रकाशोत्सव में भाग लेने यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “समाज परिवर्तन का काम बहुत कठिन होता है। उसे हाथ लगाने का काम भी बहुत साहसपूर्ण होता है, लेकिन नीतीश कुमार ने शराबबंदी का काम किया।”
उन्होंने कहा आगे कहा, “नीतीश कुमार ने जिस प्रकार बिहार में नशामुक्ति का अभियान चलाया है, उसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं। उन्हें बधाई देता हूं। मैं बिहार की जनता और सभी राजनीतिक दलों से गुजारिश करता हूं कि यह सिर्फ नीतीश कुमार का नहीं, बल्कि जन-जन का काम है। यदि इसे सफल बनाएंगे तो बिहार मिसाल बनेगा। मुझे विश्वास है कि बिहार देश की अनमोल शक्ति बनेगा।”
मोदी पटना के गांधी मैदान में 350वें प्रकाशोत्सव को लेकर आयोजित समागम समारोह में बोल रहे थे।
उल्लेखनीय है कि बिहार में अप्रैल महीने से शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close