टेनिस में विश्व रिकॉर्ड बनाने की ओर भारत
टेनिस में दुनिया का सबसे बड़ा प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की दिशा में मंगलवार को यहां 956 युवा टेनिस खिलाड़ी जुटे। इससे पहले टेनिस का सबसे बड़ा प्रशिक्षण सत्र लीवरपूल के मर्सेसाइड में 2015 में आयोजित किया गया था, जिसमें 803 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस लिहाज से ऐसा लग रहा है कि भारत ने टेनिस जगत में नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर लिया है, लेकिन गिनीज बुक ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
चेन्नई में मंगलवार को विश्व रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से आयोजित प्रशिक्षण सत्र में खिलाड़ियों के अलावा प्रशिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। इस प्रयास में हेल्थ ड्रिंक बनाने वाली कंपनी जीएसके के लोकप्रिय उत्पाद ‘बूस्ट’ ने मदद की। गौरतलब है कि बूस्ट इस समय चेन्नई में चल रहे एटीपी टूर टूर्नामेंट एयरसेल चेन्नई ओपन का भी सह प्रायोजक है।
देश के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और युवा खिलाड़ी रोहन बोपन्ना भी यहां एसडीएटी स्टेडियम में मंगलवार शाम को आयोजित इस रिकॉर्ड प्रशिक्षण सत्र का हिस्सा बने। बूस्ट ने एक बयान जारी कर कहा, “गिनीज बुक इस पर फैसला करने के लिए कुछ समय लेगा, लेकिन इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी इस बात को लेकर सुनिश्चित हैं कि उन्होंने विश्व रिकार्ड कायम किया है और भारत को विश्व स्तर पर इस उपलिब्ध से स्थापित किया है।”