Main Slideराष्ट्रीय

बजट पेश करना संवैधानिक जरूरत : जेटली

arunjaitley_650x400_61431856408

नई दिल्ली | कई राजनीतिक दलों द्वारा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए केंद्रीय बजट को स्थगित किए जाने की मांग पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बजट पेश करना संवैधानिक जरूरत है। जेटली ने कहा, “बजट लाना संवैधानिक जरूरत है।” गौरतलब है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मांग की कि पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद ही केंद्रीय बजट पेश किया जाए।
जेटली ने हालांकि किसी का नाम लिए बगैर कहा, “यह वही पार्टी है जिसने नोटबंदी का भी विरोध किया था। आखिर वे बजट पेश होने से परेशान क्यों हैं।”
जेटली ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2014 से भी पहले अंतरिम बजट पेश हुआ था और इससे पहले भी चुनाव से पहले बजट पेश होते रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close