व्यापार

आईबीएम के प्रबंध निदेशक बने करण बाजवा


ibm_ge_2010161

नई दिल्ली | सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईबीएम ने आईबीएम इंडिया के प्रबंध निदेशक के पद पर करण बाजवा और अध्यक्ष पद पर वनिता नारायणन की नियुक्ति की है। बाजवा को दक्षिण एशिया क्षेत्र में, जिसमें बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका शामिल है, में आईबीएम की बिक्री, विपणन, सेवाओं और डिलिवरी ऑपरेशंस से संबंधित सभी रणनीतिक और परिचालन मामलों की जिम्मेदारी दी गई है।
बाजवा आईबीएम के क्लाउड के ग्राहकों के साथ भागदारी का नेतृत्व करेंगे तथा उनके व्यापार में डिजिटल परिवर्तन लाने के लिए काम करेंगे।
बाजवा ने बताया, “मैं इस उद्योग, हमारे पारिस्थितिकी तंत्र और आईबीएम की टीम के साथ साझेदारी से इस क्षेत्र में हमारे व्यापार को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”बाजवा एशिया प्रशांत क्षेत्र में रणनीति और परिवर्तन के कार्यकारी के रूप में 2016 में आईबीएम में शामिल हुए थे। इससे पहले वे माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के कार्यकारी निदेशक थे, जहां उन्होंने क्लाउड परिवर्तन और पारिस्थितिकी तंत्र कारोबार का नेतृत्व किया था।
नारायणन ने कहा, “आईबीएम इंडिया के अध्यक्ष का पदभार संभालना मेरे लिए खुशी की बात है। यह नई स्थिति आईबीएम के भारत में विकास और नवाचार का समर्थन करने की प्रतिबद्धता को दोहराती है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close