व्यापार

आईफोन बना देश का सबसे प्रतिष्ठित मोबाइल ब्रांड

iphone-7_indiatvpaisa

नई दिल्ली | दुनिया की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता एप्पल को भारत के सबसे प्रतिष्ठित मोबाइल ब्रांडों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल हुआ है। एप्पल के बाद सैमसंग और घरेलू ब्रांड माइक्रोमैक्स क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। मीडिया विश्लेषण कंपनी ब्लूबाइट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘इंडियाज मोस्ट रेपुटेड मोबाइल फोन ब्रांड्स-2017’ में एप्पल के आईफोन को सबसे ज्यादा सकारात्मक रूप से मीडिया में जगह मिली। इस विश्लेषण में बिजनेस इंटेलीजेंस कंपनी टीआरए रिसर्च भी शामिल रही।
इंडियाज मोस्ट रेपुटेड ब्रांड्स की मुख्य प्रवक्ता पूजा कौरा ने कहा, “मोबाइल फोन उद्योग के हलचल भरे स्थान में जहां बहुत से ब्रांड उपभोक्ताओं का ध्यान खींचने का प्रयास कर रहे हैं। उपभोक्ता खरीदारी और सिफारिश साख के आधार पर करते हैं। यह खरीदारी के फैसले को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला होता है।”
चीन की मोबाइल निर्माता श्याओमी और फिनलैंड की कंपनी नोकिया को क्रमश: चौथा और पांचवां स्थान मिला। इस रिपोर्ट में 12 देशों के 72 मोबाइल ब्रांडों को शामिल किया गया। इस सूची में 29 स्थानों पर भारतीय कंपनियां रहीं।
चीन के ब्रांड लेनोवो, हुवेई और मोटोरोला, जो अब लेनोवो के स्वामित्व में हैं, को क्रमश: छठा, सातवां और आठवां स्थान मिला है। एलजी (दक्षिण कोरिया) और इंटेक्स टेक्नोलोजीज (भारत) को सूची में आखिरी स्थान मिला है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close