Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

प्रसिद्ध रंगकर्मी शमशेर राणा का निधन

ht_al03alm12p-03-01-2017-1483447818_storyimage
उत्तराखंड। अल्मोड़ा में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में न मिटने वाली छाप छोडऩे वाले वरिष्ठ रंगकर्मी शमशेर जंग राणा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन से रंगकर्मियों में बहुत शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय विश्वनाथ घाट पर किया गया।
कुमाऊं की रामलीला मंचन में कैकई और सूर्पनखा की अहम भूमिका निभाने वाले शमशेर राणा ने वर्षों रामलीलाओं में अपने सुंदर अभिनय से लोगों के दिलों में राज किया। नगर की सबसे पुरानी नंदा देवी की रामलीला में कैकई और सूर्पनखा का अभिनय करने वाले राणा ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि लोग उनका अभिनय देखने के लिए दूर-दूर से आते थे। इससे पूर्व उन्होंने रामलीला में सीता की भूभिका निभाई थी।
इस दौरान उन्होंने लोगों के दिलो पर राज किया जो शिलशिला अभी तक कायम है और आगे भी जीवित रहेगी। चाहने वालों ने उनकों नम आंखों से विदाई दिया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close