अलेप्पो में उत्पादन बहाली सर्वोच्च प्राथमिकता : प्रधानमंत्री
दमिश्क | सीरिया के प्रधानमंत्री इमाद खामिस ने कहा कि सीरिया के अलेप्पो शहर में सरकारी बलों द्वारा पिछले महीने नियंत्रण हासिल करने के बाद शहर में उत्पादन बहाल करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकारी समाचार एजेंसी सना ने यह जानकारी दी है। खामिस ने अलेप्पो पर फिर से सरकार के नियंत्रण के बाद सोमवार को शहर में हुई एक मंत्रिमंडलीय बैठक में कहा, “अलेप्पो से सरकार का ध्यान कभी नहीं हटा।”
राष्ट्रपति बशर अल असद के निर्देश पर 15 सदस्यीय मंत्रिमंडल शहर की सेवा और आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन के लिए गया था। खामिस ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता शहर में उत्पादन बहाल करना है। इसके लिए औद्योगिक शहर शेख नज्जार से लेकर अलेप्पो की सबसे छोटी कार्यशाला के पुनर्वास की योजना है।
खामिस ने कहा कि क्षतिग्रस्त कारखानों की स्थिति की समीक्षा के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा और जिन कारखानों के मालिक उत्पादन शुरू करना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए ऋण और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।