व्यापार
कंबोडिया में ट्विन टावर का निर्माण करेगी चीनी कंपनी
वुहान । कम्बोडिया में ट्विन टावरों के निर्माण के लिए चीनी प्रांत हुबेई के वुहान में एक करार हुआ है। दोनों टावर मलेशिया के कुआलालम्पुर में स्थित पेट्रोनास ट्विन टावर से भी ऊंचे होंगे। वुहान की वुचांग शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री ग्रुप कंपनी लिमिटेड ने 2.7 अरब अमेरिकी डॉलर में कम्बोडियाई कंपनी थाई बून रूंग (टीबीआर) समूह और मकाउ की सन कियान आईपी होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के साथ करार किया है।
ट्विन टावर पेट्रोनास ट्विन टावरों से 108 मीटर अधिक ऊंचे होंगे। यह कम्बोडिया के नोम पेन्ह में मेकोंग नदी के पास स्थित होंगे। 560 मीटर ऊंचे टावरों को टीबीआर ट्विन टावर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नाम से जाना जाएगा।