अन्तर्राष्ट्रीय
विदेशी मुद्रा खरीद के नियमों में सुधार करेगा चीन
बीजिंग । चीन लोगों की विदेशी मुद्रा की खरीद के प्रबंधन को सुधारने के लिए सूचना जांच को और कड़ी करेगा। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह कहा गया। स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ फॉरन एक्सचेंज (सेफ) की वेबसाइट के मुताबिक, चीन के नागरिकों को अब चीनी युआन के बदले में विदेशी मुद्रा लेने के लिए अधिक विस्तृत जानकारी देनी होगी और बैंक इसकी प्रामाणिकता की कड़ी जांच करेंगे।
सेफ ने जोर देकर कहा है कि हर व्यक्ति के लिए मुद्रा बदलने की अधिकतम 50,000 डॉलर की वार्षिक सीमा में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
सेफ ने कहा कि इस कदम का लक्ष्य मुद्रा बदलने से संबंधित वर्तमान कमियों को दूर करना और विदेशी मुद्रा की खरीद के नियमों के उल्लंघन को और धोखाधड़ी, धन शोधन जैसी अन्य अवैध गतिविधियों को रोकना है।