निर्वाचन आयोग गोवा में देगा मीडिया पुरस्कार
पणजी | मतदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास के तहत गोवा प्रशासन ने कई मीडिया पुरस्कारों की शुरुआत की है ताकि वर्ष 2017 के राज्य विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक बयान में कहा, “ये पुरस्कार गोवा सरकार के सूचना एवं प्रचार विभाग से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी, कोंकणी और मराठी भाषा के तहत पंजीकृत सभी अखबारों और निजी क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए होगा।”
ये पुरस्कार सात श्रेणियों के लिए दिए जाएंगे। जिनमें सामचार, लेख, संपदकीय, संपादकीय/ओपेड, कार्टून, फोटो और वीडियो शामिल हैं। मतदाताओं को शिक्षित करने, जागरूकता फैलाने एवं नीतिपरक ढंग से मतदान के लिए 5 से 15 जनवरी 2017 तक सबसे अच्छा अभियान चलाने वाले मीडिया घराने को ये पुरस्कार दिए जाएंगे। बयान में कहा गया है कि वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने लिए इन पुरस्कारों की स्थापना की गई है।
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में 81.73 प्रतिशत मतदान हुआ था। गोवा में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होना है।