राष्ट्रीय

चिदंबरम ने पीएम पर ली चुटकी, कहा पैसा निकालने की सीमा कब होगी खत्म

p-chi-1_1458019341

नई दिल्ली | कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार से पूछा कि 30 दिसंबर की समय सीमा गुजर जाने के बाद भी पैसे निकालने की सीमा निर्धारित क्यों है। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री ने लोगों से 30 दिसंबर तक धैर्य रखने को कहा था। अब यह समय सीमा समाप्त हो गई है तो पैसे निकालने की सीमा पर प्रतिबंध क्यों लगा है?”
उन्होंने कहा, “क्या सभी एटीएम दो जनवरी से सुचारू ढंग से काम करेंगे और उनमें पर्याप्त नकदी होगी? यदि नहीं, तो क्यों?”
चिदंबरम ने पूछा, “क्या मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए अब अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा? क्या दो जनवरी के बाद घूस ली या दी नहीं जाएगी?”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को उसी दिन मध्यरात्रि से अवैध घोषित कर दिया था और इससे उपजे नकदी संकट को दूर करने के लिए 50 दिनों का समय मांगा था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close