Main Slideराष्ट्रीय

मोदी ने डिजिटल लेनदेन के लिए लॉन्च किया मोबाइल एप

narendra-modi-aap

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने तथा उसे आसान बनाने के लिए यहां डिजी धन मेला में आधार आधारित एप लॉन्च किया। इस एप का नाम भीम है (भारत इंटरफेस फॉर मनी), जो यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) तथा यूएसएसडी (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा) का नया संस्करण है। एप लॉन्चिंग के मौके पर मोदी ने कहा कि भीम एप का इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसे चलाने के लिए अंगूठा ही काफी है।
उन्होंने कहा, “चाहे वह स्मार्टफोन हो या 1,000-1,200 रुपये का फीचर फोन, भीम को उसमें इस्तेमाल किया जा सकता है। इंटरनेट कनेक्शन की कोई जरूरत नहीं है। किसी को केवल अंगूठे का इस्तेमाल करने की जरूरत है। एक समय था, जब निरक्षर को ‘अंगूठा छाप’ कहा जाता था। अब समय बदल गया है। अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक है।”
मोदी ने कहा कि लकी ग्राहक योजना तथा डिजी धन व्यापार योजना देश को क्रिसमस का तोहफा है।
उल्लेखनीय है कि 100 दिनों तक लकी ड्रॉ के माध्यम से 1,000 रुपये के कई पुरस्कार दिए जाएंगे। मेगा ड्रॉ 14 अप्रैल को होगा, जिस दिन बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की जयंती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close