बॉलीवुड में खुले दिल से होता है नई प्रतिभा का स्वागत : तुलसी
नई दिल्ली | ‘मेरे हमसफर’ और ‘सोच न सके’ जैसे गीतों को अपनी आवाज देने वाली गायिका तुलसी कुमार का कहना है कि जिस प्रकार से फिल्म जगत में संगीत कलाकारों का स्वागत किया जा रहा है, वह उससे बेहद खुश हैं। तुलसी ने कहा कि बॉलीवुड में नई प्रतिभाओं का दिल खोलकर स्वागत किया जाता है। मुंबई से ई-मेल के जरिए एक साक्षात्कार में तुलसी ने बताया, “मुझे लगता है कि बॉलीवुड में नई प्रतिभा का दिल खोलकर स्वागत किया जाता है। गायक हो या संगीत निर्देशक, सभी को एक मंच प्रदान किया जाता है।”
तुलसी ने कहा, “मेरा मानना है कि यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया साधनों के रूप में मिले डिजिटल मंच से सभी संगीतकारों को अपनी प्रतिभा को दर्शाने का एक अवसर मिला है। इस कारण वे बॉलीवुड के दिग्गजों की नजरों में आए और उन्हें इसमें प्रवेश करने का अवसर मिला।”
टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार की बहन तुलसी का मानना है कि देश को अधिक से अधिक गायन प्रतिभा देने का श्रेय संगीत रियलिटी टेलीविजन शो को दिया जाना चाहिए। तुलसी ने आने वाली फिल्मों ‘नूर’ और ‘मुबारका’ में अपनी आवाज दी है।