समाजवादी नहीं समाज विवादी है सपा : रालोद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में समाजवादी कुनबे के विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने सपा सरकार को समाज विवादी करार दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता का ध्यान विगत चार वर्षो से बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था और कल्याणकारी योजनाओं के धन की बंदरबांट से हटाकर केवल अखिलेश, शिवपाल और मुलायम पर चर्चा करने के लिए मजबूर करना प्रदेश के वोटर की मानसिक स्थिति को विचलित करना है।
अहमद ने कहा, “सपा, भाजपा और बसपा ने अपने क्रियाकलापों से जनता को गुमराह करते हुए प्रदेश को लगभग 25 वर्षो से तबाह किया है, जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है। 25 वर्षो से इस प्रदेश में कभी मंदिर, मस्जिद तो कभी जातिवादी जहर के साथ साथ मेट्रो और एक्सप्रेस वे ही विकास की श्रेणी में प्रचारित किया गया।”
उन्होंने कहा, “प्रदेश का किसान, मजदूर और नौजवान हमेशा ही इन लोगों के हाथ की कठपुतली बना रहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए कि उसके प्रदेश में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवक सफाई कर्मी के लिए आवेदन दे रहा है।”